Hello dosto,
आपका अपना प्यारा दोस्त आज एक निफ्टी के विश्लेषण को लेकर आया हूं। आज का दिन गुरुवार दिनांक 17/08/2023 है, मैंने आज बहुत बड़ी गलती कर दी है जिससे कि आज मैंने नुकसान किया है, पहले मैं आपको बता देता हूं कि आज क्या हुआ मार्केट में उसके आगे बताता हूं क्या किया मैंने, सुबह मार्केट ओपन होती है, और सिर्फ गिरना शुरू करती थी, क्योंकि आज गिरने का तो था ही, कल यूएस मार्केट में थोड़ी मंदी का माहौल था, क्योंकि उसका ऑल टाइम हाई पे था मार्केट और कुछ खबरें भी जिसका पता होगा जनता होगा।मार्केट में गिर रही थी मैंने सोचा बेचूंगा लेकिन समय 9:20 बजे हो रहा था इसलिए कोई बेच नहीं पाया। अब मार्केट गिरते हुए आगया 19400 के पास अब मैंने सोचा कि खरीद लेता हूं लेकिन फिर देखा कि ये ग्रीन कैंडल बना कर ऊपर जा रही थी, तो छोड़ दिया मैंने, फिर घनश्यान सर का एक एसएमएस आता है टेलीग्राम पर मार्केट ऊपर जाने वाली उसके बाद कॉल करके अपर बैंक निफ्टी में 44000 खरीदना, मैंने कर लिया सुन कर और फिर क्या हुआ कि मार्केट ने मुझे 300 रुपये दे दी थी और मैंने निकल भी लिया था फिर दिखा कि मार्केट और ऊपर जा रही हूं तो मैंने फिर से कॉल लेलिया और मार्केट मुझे 600 रुपये देने लगी लेकिन मैंने लिया नहीं और कुछ ही देर में मार्केट गिर कर नीचे आ गई और मुझे 500-1000 का नुकसान होने लगा।
उसके बाद तो क्या ही बोलू ऐसा लग रहा है जैसे कि क्या ही हो गया और वो थोड़ी देर में बहुत ज्यादा खराब हो गया मतलब 1500rs मेरी हालत खराब होने लगी फिर क्या निकलने के लिए सोचने लगा की कैसे क्या करूँ की मुझे इसमे से कम से कम नुकसान हुआ लेकर निकल जाउ लेकिन वो नुकसान बढ़ता ही जा रहा थाफिर मैंने एक वैल्यू सेट किया और 1500 के नुकसान पर निकल गया। इसके बीच मार्केट थोड़ा अपर आई थी मुझे ओ लॉस 1100 का होने लगा था लेकिन लालच की वजह से और ऊपर आजाए लेकिन आई नहीं और मुझे लॉस बुक करना पड़ा। उसके बाद तो क्या ही बोलू हालत खराब था क्योंकि मेरे पास जो कैपिटल था वह 6500 रुपये था और मैं इसी से ट्रेड करता हूं। और इसमें थोड़ा नुकसान मतलब बाजार से बाहर। इसे मुझे बढ़ाना है दोस्तो और बढ़ा कर दुगुना करना है इसलिए मुझे धैर्य रखना है और लालच को छोड़ना होगा। फिर उसके बाद मैं मार्केट में आऊंगा और ट्रेडिंग में सफल होऊंगा। उसके बाद मैंने ट्रेड किया और अपने नुकसान को कम किया लेकिन अभी भी वो 600 रुपये का नुकसान है।
मैंने एक ट्रेड लिया 19375 के लेवल पर लेकिन जैसा कि तुम्हें पता है मेरा इतना बड़ा लॉस होने के बाद भी डर रहा था और 200 की किताब कर के निकल गया और फिर उसी ट्रेड में वापस गया इस बार मेरा दोस्त भी बोला कि जगह ही जाएगी इसलिए थोड़ी हिम्मत मिली और मैंने 900 किताब पूरी की। अब मेरा लॉस 600 और ब्रोकरेज मिला कर 780आरएस के करीब था फिर मैंने एक कॉल मी ट्रेड लेने के झूठ वैल्यू डाला लेकिन वो ट्रिगर नहीं हुआ तो माई ऊपर जाकर ले लिया जो कि मेरी सबसे बड़ी गलती है और ये गलती मैं बार बार करता हूं.
ऊपर ट्रेड लिया लेकिन मार्केट नीचे आने लगी तो नुकसान बढ़ गया लेकिन मैंने ट्रेड से निकला नहीं फिर वो ऊपर आया लेकिन 5 पॉइंट लेकर मैं निकल गया। जबकी मार्केट मुझे 15 पॉइंट दे रही थी।
इसलिए कहते हैं कि लोग नुकसान ज्यादा करोगे और मुनाफा कम, इसी का नाम है ट्रेडिंग।
Comments
Post a Comment
thank you for visiting :)