नमस्कार दोस्तों।आज के इस नए स्टॉक मार्केट एनालिसिस में आपका स्वागत है। मैं आज आपको अपने एनालिसिस और दिनचर्या के बारे में बताऊँगा। जिसमें कि मैंने 10000 का चैलेंज लिया है। हम एक महीने में से कितना स्टॉक मार्केट से पैसा बना सकते हैं? तो चलिए देखते है की आज मार्केट में क्या हुआ? मैं आपको बता दूँ की आप इस। ब्लॉग या इस पोस्ट में स्टॉक मार्केट के बारे में सीखते हैं और स्टॉक मार्केट से कैसे पैसा बनाया जा सकता है, ये सीखते हैं।और आप? ये भी सीखते है की आप अपने कैपिटल को कैसे बचा के? और कैसे सेफ ट्रेड किया जा सकता है।
आज सुबह मार्केट कल को क्लोजिंग से 10 पॉइंट गैप अप यानी की 10 पॉइंट ऊपर ओपन हुई थी।और फिर आज हम इसमें देखेंगे कि मार्केट अपने रेजिस्टेंस से सपोर्ट के तरफ आए।ओपन होने के बाद बट पूरी तरह से सपोर्ट को टच ना करते हुए वो रेजिस्टेंस की तरफ चली गई।आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं।
ओपन होने के बाद ही मार्केट ने 19367 हाइ लगाया। और उसके बाद र्मार्केट वहाँ से एक रेजिस्टेंस लेते हुए नीचे आ गई है। और नीचे ठीक सपोर्ट 19297 तक आई है। जब वो 19297 तक आयी थी तो। मैं वहाँ ऊपर से ही एक कैंडल के कन्फर्मेशन पर पुट खरीदा और फिर उसके बाद वहाँ से मार्केट ने मुझे एक अच्छा ट्रेड दिया जहाँ तक मैं सपोर्ट तक आ सका।और अपना प्रॉफिट बुक कर लिया।उसके बाद मार्केट वहाँ से ऊपर जाने के लिए तैयार थे। हालांकि वहाँ पर थोड़ा देर कंसोलिडेट करके अगर जाती तो हमे ज्यादा कन्फर्मेशन होता है लेकिन वो बिना कंसोलिडेट हुए ही ऊपर चली गई। तो ज्यादा कन्फर्म नहीं था मैं पर ठीक है। हम ट्रेड कर सकते हैं तो एक कैंडल दो कैंडल के बाद। हमने एक ट्रेड बनाया। जिसमें कि एक अच्छा खासा अमाउंट आप देख सकते हैं कि बन सकता है क्योंकि वो पूरी तरह से अपने रेजिस्टेंस पर गई है, जो कि 19430 रजिस्ट्रेंस था। और उसके बाद वहाँ पर हमने बुक किया अपना प्रॉफिट। हालांकि बीच में कई उतार चढ़ाव आए। पर वही है कि जब आपको पता रहता है की ये मार्केट कहाँ तक जाने वाली है।तो आपको एक कन्फर्म होता है।की हाँ, ठीक है, ट्रेड में बने रहना सही है। ये हालांकि लोग।पूछते हैं कि आपको कैसे पता है कि यहाँ तक कि मार्केट जाये? या फिर कहाँ तक मार्केट जाएगी, कहाँ रुकेगी? तो ये आपको सपोर्ट और रजिस्ट्रेशन बता देता है।अब देखते हैं कि आज क्लोजिंग जो है।बो 19393 का है।
निफ्टी 50 की बात करें तो आज रिलायंस थोड़ा नीचे था 30 प्वाइंट बाकी सारे जितनी भी स्टॉक्स थे लगभग निफ्टी को ऊपर ले जाने में मदद करते हैं। वो सारे के सारे ऊपर ही थे।और बैंक निफ्टी में भी देखा जाए तो एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआइ एक्सिस सारे बैंक जो है वो ऊपर ही थे तो बैंक निफ्टी भी काफी अच्छा ऊपर की तरफ मूवमेंट दी है। ये रहा आज का एनालिसिस हालांकि अगर आप बात करेंगे चार्ट की तो मैं आपको ये बता सकता हूँ कीअब मैंने एक ट्रेड लिया था तो उसमें मुझे थोड़ा सा नुकसान तो हो रहा था, पर मार्केट वापस से उसे रिकवर करके चली गयी थी।ऊपर और वह मुझे प्रॉफिट बनाया तो आज के इस पूरे 10,000 चैलेंज में मुझे एक अच्छा सा प्रॉफिट हुआ है।
मार्केट के दौरान आज थोड़ा सा बोरिंग था आई मीन बैठा था, आपको वेट करना था, आपके धैर्य की परीक्षा थी।ह कि आप कितना देर तक बैठ सकते हैं। इस मार्केट में कितनी देर तक वेट कर सकते हैं आज केवल दो ही ट्रेड था। कंसोलिडेशन की बात करें कि आज मार्केट की इतनी देर कहाँ से कंसोलिडेट किया तो आप देखेंगे कि 19380 से लेकर 19390 के बीच में काफी देर तक किया था।और बहुत ही बेहतरीन तरीके कंसोलिडेशन था, जिसमे की आप देख सकते हैं कि 10 पॉइंट से लेकर15 पॉइंट तक कर रहा था, जिसमें अगर बहुत सारे लोगो ने कॉल पुट किया होगा।तो वह लॉस में रहे होंगे।आपको एक डिसिप्लिन ट्रेनिंग की जरूरत है। हर जगह पे कॉल पुट करने की जरूरत नहीं है। और होप ग्रेडिंग तो बिल्कुल भी ना करें।ओके, वरना काफी कुछ गंवा देंगे।
Comments
Post a Comment
thank you for visiting :)